BSE पर टाटा केमिकल के शेयर 13.5% की तेजी के साथ 1078.95 रुपये तक पहुंच गए। स्टॉक ने ₹1,086.55 के हाई स्तर को छुआ है, जो कि इसके 52-वीक हाई से महज 6.5% ही कम है।
कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है। आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की इस कंपनी के नेट प्राॅफिट में जून 2022 को समाप्त तिमाही में 86.25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
लार्ज कैप स्टॉक 1 साल में 25% चढ़ा है और इस साल 16% चढ़ा है। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 25.84% और लास्ट पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 12.23% चढ़ा है।
जून तिमाही में FII ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 14.99% कर दी। इससे पहले यह पिछली तिमाही में 13.62% था। वहीं, म्यूचुअल फंडों ने मिलकर हिस्सेदारी 7.36% से बढ़ाकर 7.58% कर दी।