इधर बा वनराज बहुत चिढ़ते हैं घर पर उनके मेहंदी की बात चलती है और वनराज को देविका खूब चिढा़ती है.आने वाले एपिसोड में अनुपमा के तीनों बच्चे मेहंदी की खूब तैयारी है करते हुए नजर आएंगे
यह सारी खुशियां लीला से देखी नहीं जाती इसलिए वह अकेले आंगन में जाकर बड़बड़ आने लगती है तभी अनुपमा की मां आती है और लीला को कहती है कि मैं आपको धमका रही हूं मेरी बेटी की खुशियों में आग मत लगाना