ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Vivo के दो नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कीमत 14,499 रुपये से शुरू - Dailyhindihelp

Vivo के दो नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, कीमत 14,499 रुपये से शुरू, जानें खूबियां

Vivo ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना लाइनअप बढ़ाते हुए Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W को पेश किया है. 

Vivo T1 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर 66W Turbo फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Vivo T1 Pro 5G के बेस वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 23,999 रुपये है. इसके टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 128G की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है.

Vivo T1 44W को तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके बेस वैरिएंट में 4GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 14,499 रुपये रखी गई है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.

जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. इसे Midnight Galaxy, Starry Sky और Ice Dawn कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Vivo T1 Pro 5G को प्री-बुकिंग के लिए 5 मई से उपलब्ध करवाया जाएगा जबकि इसकी सेल 7 मई से शुरू होगी. T1 44W की सेल 8 मई से शुरू होगी. इन स्मार्टफोन्स को  Flipkart, वीवो ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. 

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. 

Vivo T1 44W में 6.44-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है.

इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की battery 44W FlashCharge सपोर्ट के साथ दी गई है.