सबसे पहले एक बर्तन में दो कप पानी डालकर उबलने के लिए आंच पर रख दें| पानी में उबाल आने पर चीनी चाय की पत्ती और इलायची पाउडर डाल दें| 2 से 3 मिनट तक चाय को उबाल लें और इसके बाद एक गिलास में छान लें|
अब चाय में मैंगो क्रश मिलाकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। जब चाय ठंडी हो जाए तो उसमें नींबू का रस मिला दे।अब अन्य गिलास में 5 से 6 बर्फ के टुकड़े और नींबू के स्लाइस डाल दे।