ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Iced Tea Recipe गर्मियों में ऐसे बनाएं कूल कूल आईस टी - Dailyhindihelp

गर्मियों में ऐसे बनाएं कूल कूल आईस टी

गर्मियों के मौसम में लोग आईस टी पीना बहुत पसंद करते हैं। यह चाय समर सीजन में ठंडक का एहसास कराती है।

Overnight Face Masks For Glowing Skin

 कई लोग आईस टी  बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले रेडीमेड पाउडर का प्रयोग करते हैं। लेकिन आप घर पर आसानी से आईडी बना सकते हैं।

1 टीस्पून चाय की पत्ती, 2 टीस्पून चीनी, 4 टेबलस्पून मैंगो क्रश, आधा चम्मच नींबू का रस, इलायची पाउडर और गार्नेसिंग के लिए नींबू स्लाइस

आईस टी बनाने के लिए सामग्री

Anupama Sangeet Latest News

सबसे पहले एक बर्तन में दो कप पानी डालकर उबलने के लिए आंच पर रख दें| पानी में उबाल आने पर चीनी चाय की पत्ती और इलायची पाउडर डाल दें| 2 से 3 मिनट तक चाय को उबाल लें और इसके बाद एक गिलास में छान लें|

अब चाय में मैंगो क्रश मिलाकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। जब चाय ठंडी हो जाए तो उसमें नींबू का रस मिला दे।अब अन्य गिलास में 5 से 6 बर्फ के टुकड़े और नींबू के स्लाइस डाल दे।

बर्फ वाले गिलास में अब ठंडी चाय डालें| अब आईस टी सर्व करने के लिए तैयार है|