मान के संगीत में आ रहे हैं मीका सिंह डबल होगा संगीत का मजा
अभी तक हमने देखा कि अनुपमा और अनुज की सगाई बहुत ही आराम से हो जाती है और अनुज अनुपमा को एक बहुत ही बढ़िया रोमांटिक date पर ले जाता है जहां वह दोनों अपने बीते दिनों की याद करते हैं|
अनुपमा के बच्चे उसके लिए मेहंदी पीसते हैं और अपनी मां का साथ देख कर बहुत खुश है| वनराज चुपके चुपके अपने बच्चों की बातें सुनता है कि बच्चे कह रहे होते हैं कि शादी के बाद वह अनुज को क्या कह कर बुलायेंगे