जब सामंथा के तलाक की खबरों के बाद तरह तरह के गॉसिप्स परोसे जाने लगे तो ऐक्ट्रेस ने कहा था कि जो लोग मुझे लेकर गलत अफवाहें उड़ा रहे हैं तो मैं बता दूं मैं किसी को भी खुद को तोड़ने नहीं दूंगी। लोग कह रहे हैं कि मेरे अफेयर थे, मैं बच्चा नहीं चाहती थी और मैं मौकापरस्त हूं और मेरे कई ऑबोर्शन हुए हैं। ये सब पर्सनल अटैक बेहद गलत हैं।