गर्मियों के मौसम में स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम होना आम बात है। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट अपनाते हैं।

how-to-get-rid-of-tanning-with-tomato

टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने में टमाटर बहुत ही उपयोगी होता है। इसमें पाए जाने वाला मैग्नीशियम स्किन की चमक बढ़ाता है।

टमाटर में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट स्किन को गहराई से साफ करते हैं। स्किन टैनिंग को हटाने के लिए आप टमाटर का उपयोग कर सकते हैं।

Heat Stroke Remedies

एक टमाटर के pulp में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. फेस पैक टैनिंग से प्रभावित हिस्सों पर 15 से 20 मिनट तक मसाज करें।

टमाटर के फेस पैक से मसाज करने के बाद चेहरे को धोने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। स्किन को टैनिंग free रखने के लिए आप टमाटर का क्लींजर भी बना सकती है। इसे एक शरीर में कहीं पर भी लगाया जा सकता है।

आधे टमाटर के pulp में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पिंजर तैयार कर ले। टमाटर के सिट्रिक एसिड और दूध का लैक्टिक एसिड बेहतरीन टोनर का काम करते हैं।

Iced Tea Recipe 

टमाटर और बेकिंग सोडा का मिश्रण भी स्किन टैनिंग को कम करने में असरदार है। बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को निखारने में मदद करते हैं।

एक टमाटर के रस में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे टैनिंग से प्रभावित हिस्सों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

7 Overnight Face Masks

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञों से सलाह लें|