दोस्तों अनुपमा का 15 मई का एपिसोड होने वाला है बहुत ही ज्यादा इमोशनल लेकिन प्यारा जहां से शुरुआत होती है जब अनुज अनुपमा हल्दी की रसम में बैठे होते हैं.
और सब लोग प्यार से हल्दी लगाते हैं और मजा करते हैं.सभी लोग अनुपमा और अनुज को बहुत सारी दुआएं देते हैं और खुश होते हैं वही बाहर वनराज बैठकर चिढ़ रहे होते हैं.
वही अनुज अनुपमा के बच्चों से कहता है कि मैं तुम्हारी मां का पति बन जाऊंगा लेकिन तुम लोगों के लिए हमेशा तुम्हारा दोस्त रहूंगा अनुपमा समझ जाती है कि यह सब उससे वनराज ने ही करवाया है
मालविका अनुज से कहती है कि चलो घर चलें उससे पहले मालविका अनू को और समर पाखी तोषों अनुज को शादी का जोड़ा देते हैं.फिर अनुज अपने घर चला जाता है अनुपमा बांके गले लगती है और उनसे कहती है कि उसे बाकी आशीर्वाद का इंतजार रहेगा
पाखी किंजल अनुपमा से बहुत प्यार से इमोशनली बातें करते हैं वहीं अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका यूएसए वापस जा रही है.upcoming track सबसे पहले हम शेयर करेंगे आपके साथ बने रहिए On fans Demand और dailyhindihelp.com के साथ