आज के एपिसोड की शुरुआत होती है जहां सब लोग कहते हैं कि अनुपमा तुम अनुज को हल्दी लगाओ. जहां अनुज और अनुपमा बिंदिया चमके चूड़ी खनके गाने पर डांस भी करते हैं.
अनुपमा शरमाते हुए उठती है और सबसे पहले अनुज के गालों हाथों और पैरों पर हल्दी लगाने के लिए हाथ बढ़ाती है.लेकिन अनुज को यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता कि अनुपमा उसके पैर छुए .
लेकिन अनुपमा नहीं मानती.तो अनुज कहता है कि ठीक है लगा लो लेकिन जब मैं तुम्हारे पैरों का हल्दी लगा लूंगा तो तुम मना नहीं करोगी.
इसके बाद सब कहते हैं कि अब अनु की बारी और अनुज सबसे पहले खड़ा हो जाता है उसे हल्दी लगाने के लिए और मालविका कहती है कि मेरा भाई अनुपमा के पास आने का कोई मौका नहीं छोड़ता.
सब लोग हंसते हैं और ब ताना मारती है कि बड़ों के सामने ऐसी बातें नहीं करते.फिर अनुज समर पाखी और तोसु को इशारा करता है और वह तीनों एक थाल लेकर आते हैं जिसमें सभी मसाले होते हैं