भूलभुलैया के मुकाबले में इसकी कास्टिंग भी अच्छी है, तुमुल बाल्यान और गैबरियल को भी अच्छे रोल मिले हैं. कुल मिलाकर एक्शन पसंद करने वालों को ये मूवी (Dhaakad) पसंद आएगी. कंगना फैन्स के लिए तो ये ट्रीट जैसी है. हां, केजीएफ या आरआरआर जैसी उम्मीदें करना बेमानी होगा.