Dhaakad Movie Review: बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी नई फिल्म धाकड़ (Dhaakad) में आपको जबरदस्ट एक्शन और स्टंट करती दिखाई देंगी. आपको कंगना की यह फिल्म देखकर सलमान खान की 'एक था टाइगर' और अक्षय कुमार की 'हे बेबी' याद आ आ जाएंगी

यानी ऐसा सुपर सीक्रेट एजेंट जो देश के दुश्मनों को अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मन देश में घुसकर भी मार गिराता है या उठा लाता है. इसके लिए चाहे उसे वेश बदलना पड़े, किसी को प्रेम जाल में फंसाना पड़े या फिर कितनों को भी राह से हटाना पड़े.

Don't Make These Mistakes while..

ऐसे में मूवी में जबरदस्त एक्शन है, लेकिन शायद उतना ही इमोशन और कंगना का ग्लेमर भी, सो कंगना फैंस के लिए ये मूवी ट्रीट हो सकती है. वहीं बाकी लोगों को ये एक बाकी ऑपरेशंस मूवी की तरह ही है.

फिल्म की शुरूआत एजेंट अग्नि (कंगना रनौत) के पावरफुल एक्शन सीन से होती है, जहां वो बंदूके, तलवार तमाम हथियार का इस्तेमाल करते हुए खुद की जान जोखिम में डालकर बच्चों को तस्करी से बचाती है.

कहानी का विलेन है रुद्रवीर (अर्जुन रामपाल), जिसके इर्दगिर्द ये पूरी मूवी (Dhaakad) धूमती है. रुद्रवीर कोयला चोरी और लड़की सप्लाई के धंधे में है, 

कहानी का विलेन है रुद्रवीर (अर्जुन रामपाल), जिसके इर्दगिर्द ये पूरी मूवी (Dhaakad) धूमती है. रुद्रवीर कोयला चोरी और लड़की सप्लाई के धंधे में है, 

कहानी का विलेन है रुद्रवीर (अर्जुन रामपाल), जिसके इर्दगिर्द ये पूरी मूवी (Dhaakad) धूमती है. रुद्रवीर कोयला चोरी और लड़की सप्लाई के धंधे में है, 

स मूवी (Dhaakad) में कोई हीरो ही नहीं है, सो पूरी मूवी अकेले कंगना के कंधों पर है. ऐसे में कंगना फैंस ही इस मूवी को हिट करवा सकते हैं. 

सबसे दमदार रोल है सास्वत चटर्जी का. जिन लोगों ने उन्हें जग्गा जासूस में देखा होगा, उनको बखूबी अंदाज होगा कि वो कितने कमाल के एक्टर हैं. 

मूवी की खासियत हैं कंगना (Kangana Ranaut) के नए और अलहदा तेवर, शानदार एक्शन सींस, सिनेमेटोग्राफी, लोगों के गेटअप और कुछ डायलॉग्स भी. 

भूलभुलैया के मुकाबले में इसकी कास्टिंग भी अच्छी है, तुमुल बाल्यान और गैबरियल को भी अच्छे रोल मिले हैं. कुल मिलाकर एक्शन पसंद करने वालों को ये मूवी (Dhaakad) पसंद आएगी. कंगना फैन्स के लिए तो ये ट्रीट जैसी है. हां, केजीएफ या आरआरआर जैसी उम्मीदें करना बेमानी होगा.