आज टीवी जगत में राज कर रहे सबके पसंदीदा शो अनुपमा और उसने भी अनुज कपाड़िया सब के दिलों पर छाए हुए हैं
आपको बता दें कि अनुज देखने में इतने ज्यादा फिट है लेकिन वह फिटनेस फ्रीक नहीं है। अनुज कहते हैं कि यह भगवान का गिफ्ट है उनके फिटनेस डिसिप्लिन में सब कुछ खाना शामिल है|
अनुज कहते हैं कि उनकी जींस में ही है फिट बॉडी वह कहते हैं कि वह मिठाईयां और तली हुई चीजें सब कुछ खाते हैं.
अनुज कहते हैं कि अब उनका वर्क लोड इतना ज्यादा है कि उन्हें ज्यादा टाइम नहीं मिल पाता इसलिए वह अपने discipline में रहते हैं हर काम समय पर करते हैं थोड़े बहुत workout के साथ एक अच्छे शरीर के मालिक हैं.
अनुज कपाड़िया वह दर्शकों के सामने खुद को नए तरीके से पेश करने की कोशिश करते हैं.उनका कहना है कि वह दर्शकों के लिए अपने निभाए गए हर किरदार को बहुत ही दिलचस्प तरीके से पेश करना चाहते हैं.