ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ कैसे मिला शिवांगी जोशी को नायरा का रोल - Dailyhindihelp

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने टीवी की दुनिया में अपना नाम बना लिया है। एक्ट्रेस को ना सिर्फ शिवांगी बल्कि नायरा और सीरत के नाम से भी जाना जाता है।

Anupama 24 may full episode update

शिवांगी जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी और इसके बाद उन्हें लगातार सीरियल मिलते गए। जब एक्सेस पहली बार ऑडिशन देने पहुंची थी तो वह अपनी मम्मी के साथ गई थी।

आज हम जानेंगे उनसे जुड़े कुछ खास किस्से और उनकी networth के बारे में

मम्मी के साथ ऑडिशन लेने पहुंची थी शिवांगी

शिवांगी जोशी ने टीवी शो बेगूसराय में काम किया। इस शो में उनके पूनम ठाकुर के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। ऑडिशन के लिए शिवांगी अपनी मां के साथ पहुंची थी।

उन्होंने अपनी मम्मी से कहा था कि उन्हें ही यह रोल मिलेगा I ऐसा ही हुआ एक्सेस को यह रोल मिल गया और इसके बाद उनके नाम को काफी नोटिस किया गया।

शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान ने अक्षरा का रोल निभाया था और लोगों के दिलों में बसी हुई थी।

ऐसे में Makersमें नायरा के लिए ऐसा चेहरा चाहते थे जो सीरियल को आगे चलाने की जिम्मेदारी उठा सके।

नायरा के रोल के लिए कई लड़कियों का ऑडिशन लिया गया। तीन लड़कियां फाइनल की गई और उसमें से एक ही शिवांगी जोशी।

आखिर में शो में नायरा के रोल के लिए शिवांगी को चुन लिया गया और उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना ली।

एक एपिसोड के लेती थी इतनी फीस

शिवांगी जोशी की शो यह रिश्ता क्या कहलाता है के एक एपिसोड की फीस अच्छी खासी थी पूर्णविराम शो के एक एपिसोड के लिए ₹40000 फीस लेती थी और महीने में 25 दिन काम करती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के महीने भर की कमाई करीब ₹1000000 थी तो वही शिवांगी जोशी की नेटवर्थ कुछ 25 करोड़ के आसपास है