ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ कभी बेचे थे गोलगप्पे अब आईपीएल में चमका सितारा - Dailyhindihelp

कभी बेचे थे गोलगप्पे अब आईपीएल में चमका सितारा। 

आईपीएल में एक से बढ़कर एक स्टार उभर कर सामने आते हैं। इस सीजन में भी एक क्रिकेटर खूब चर्चा में रहे हैं जिसका नाम है यशस्वी जैस्वाल। 

5 in one lipstick

यशस्वी जयसवाल आई पी एल 2022 के फाइनल में पहुंची टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. 

फाइनल मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 16 बॉल में 22 रन बनाए और अपनी टीम को मोमेंटम दिया।

Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3

आसान नहीं था यह सफर इस सीजन में कई अच्छी परफॉर्मेंस की बदौलत है युवा सितारा खूब चमका लेकिन बता दें कि यशस्वी क्रिकेटर बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ

क्रिकेट खेलने के लिए यशस्वी ने  काफी मेहनत की है। आज हम आपको उस खिलाड़ी के स्वयं के बारे में बताएंगे।

यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सुरियावा नगर के रहने वाले हैं और यशस्वी जायसवाल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था।

यशस्वी के पिता कहते हैं कि हमारे गांव में क्रिकेट खेलने की जगह नहीं थी। ऐसे में उन्होंने उनका दाखिला मुंबई के आज़ाद ग्राउंड में करवाया।

लेकिन कहा जाता है कि वहां यशस्वी के रहने की कोई जगह नहीं थी जिसके चलते उन्हें ग्राउंड मैन के साथ 3 साल तक टेंट में रहना पड़ा।

आर्थिक संकट से जूझ रहे यशस्वी ने पिता का हाथ बढ़ाने के लिए दुकान से लेकर सड़कों पर गोलगप्पे बेचने का काम भी किया।

यशस्वी पिछले 3 सालों से आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल के अपने अब तक के करियर में उन्होंने 23 मैचों में 547 रन बनाए हैं