ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Vivo X80 और Vivo X80 Pro की हुई एंट्री पांच कैमरे के साथ मचेगा तहलका - Dailyhindihelp

वीवो एक्स80 प्रो को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। दोनों फोन्स में 6.78 इंच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। 

Vivo x80 को V1+ चिपसेट के साथ उतारा गया है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये हैंडसेट्स कम रोशनी में भी बेहतर शूटिंग ऑफर करेंगे।

एक्स80 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। वीवो एक्स80 प्रो को 79,999 रुपये में लिया जा सकता है।

Vivo x80 में 6.78 इंच की full-HD+ डिस्प्ले है जो (1080x2400 pxl) रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। बता दें कि फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

Vivo x80 के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल Sony IMX866 RGBW सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

Vivo x80 के स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 

Vivo x80 के स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 

Vivo x80 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 80 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट सपोर्ट देती है। फोन का सिंगल अर्बन ब्लू कलर वेरिएंट उतारा है।  

Wow Wednesday Sale – Link :Click Here – Offer: Shop for Rs.499 and Get Face Serum Free – Coupon Code: FREESERUM – TnC: Not applicable on TUFF and kits and cannot be applied with other coupon – Valid Till: 18th May

Vivo x80 Pro में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो 2K रिजॉल्यूशन ऑफर करती है और 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। 

Vivo x80 Pro के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GNV प्राइमरी कैमरा सेंसर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड Sony IMX598 कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल Sony IMX663 कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल पेरीस्कोप शेप अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। 

फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑरिजन ओएस पर काम करेगा। 80 वॉट फ्लैश चार्ज वायर्ड चार्ज सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट वायरलेस चार्ज भी सपोर्ट करती है।

फोन में इंफ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, वाई-फाई 6, एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को कंपनी ने कॉस्मिक ब्लैक रंग में ग्राहकों के लिए उतारा है।  

लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक एचडीएफसी बैंक कार्ड्स पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा प्री-बुकिंग पर चुनिंदा कार्ड्स पर 10 प्रतिशत कैशबैक भी होगा। उपलब्धता की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे और इनकी बिक्री 25 मई से वीवो ई-स्टोर, Flipkart और रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी।