अनुपमा शो का हर किरदार घर-घर फेमस है। चाहे कई पॉजिटिव करेक्टर कर रहा है या फिर नेगेटिव, फैंस सभी को बेहद प्यार करते हैं।
Today's Deals
शो में अनुपमा के पहले पति वनराज को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है।
Look Young
वनराज का किरदार निभाते हैं सुधांशु पांडे। सुधांशु की खास बात ये है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रखते हैं।
Apple iPhone 12
इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी फैमिली के साथ कम पोस्ट शेयर करते हैं और इसके पीछे एक वजह है जिसे वह हमेशा फॉलो करते हैं।
Mobiles
Look Young
हाल ही में सुधांशु अपने परिवार के साथ दुबई में वेकेशन एंजॉय करने गए और अब वह वहां से वापस आ गए हैं।
Apple Watch
सुधांशु ने कहा, परिवार के साथ छुट्टियां मनाने से अलग ही महसूस होता है। आप एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और ये फैमिली बॉन्डिंग के लिए जरूरी है।
Lipstick
Look Young
सुधांशु से हाल ही में पूछा गया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा हाईलाइट क्यों नहीं करते हैं तो उन्होंने कहा, 'ये मेरी पर्सनल लाइफ है और इसे मैं पर्सनल ही रखना चाहता हूं।
Apple Watch
मेरी पत्नी मोना एक होममेकर हैं और मेरे 2 बेटे हैं। मेरा छोटा बेटा विवान पढ़ रहा है और बड़ा बेटा निर्वान फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहा है।
Hair Styler
वो भी काफी प्राइवेट हैं जैसे कि मैं हूं। हम एक क्लोज फैमिली है जिन्हें सब प्राइवेट रखना पसंद है।'
SMOOTHSKIN New Pure Fit
एक्टर्स को अपनी पर्सनल लाइफ के लिए समय नहीं मिलता है स्पेशयली जो डेली सोप में काम करते हैं तो वह कैसे अपने परिवार के लिए समय निकालते हैं।
Hair Growth System
Look Young
इस पर सुधांशु ने कहा, 'परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल होता है स्पेशयली जब आप डेली सोप करते हैं क्योंकि ऐसे में समय की काफी दिक्कत होती है।
Mesoestetic Cosmelan Pack
यही वजह है कि आपको शॉर्ट वेकेशन पर जाना होता है ताकी आप परिवार के साथ समय बिता पाओ। मुझे लगता है कि ऐसे ही आप बैलेंस बना सकते हो।
Skin Whitening
मुझे जैसे ही काम से समय मिलता है तो मैं परिवार के साथ डिनर पर जाता हूं, फिल्म देखने जाते हैं।
Hair Transplant Kit
तो मतलब आपको थोड़ा समय निकालना होगा पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए।'
Anti-Ageing Light Therapy
Look Young