क्योंकि अब खबर आई है कि दयाबेन यानि दिशा वकानी को कुछ नहीं हुआ है और वो पूरी तरह ठीक हैं.खुद दयाबेन के सुंदर वीरा ने ये कन्फर्म किया है जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दयाबेन को कैंसर होने की इस फेक न्यूज पर खुद उनके ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन भाई सुंदरलाल ने रिएक्ट किया है और इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है
वहीं सिर्फ मयूर यानि सुंदरलाल ने ही नहीं बल्कि खुद असित मोदी ने भी इस पर बात की और कहा कि अगर किसी की मिमिक्री करने या आवाज बदलने से गले का कैंसर होता तो ऐसे में तो सभी मिमिक्री करने वाले काफी डर जाएंगे.
उनके मुताबिक- तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज बदलने से. उधर दिलीप जोशी ने भी दिशा वकानी के पूरी तरह ठीक होने की बात कही है.
फिलहाल दिशा अपने घर पर परिवार के बीच खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में वो दूसरे बच्चे की भी मां बनी हैं. 2017 के बाद से दिशा वकानी इस शो का हिस्सा नहीं हैं.