एक जमाना था जब चेहरे की रंगत को देखकर लोग खूबसूरती के पैमाने बना लेते थे। यह चीजें कई जगह आज भी आपको दिख ही जाएंगी लेकिन टीवी इंडस्ट्री इन चीजों से काफी आगे निकल चुका है।
आज इस इंडस्ट्री में डस्की लुक वाली तमाम ऐसी हीरोइनें हैं जिनके एक इशारे पर शो हिट हो जाते हैं। या ये भी कहा जा सकता है कि आज डस्की लुक का ही बोलबाला है।
बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और बेहतरीन अदाकारी से उल्का ने कम समय में ही बन्नी बनकर लोगों का दिल जीत लिया है। उल्का के डस्की लुक की तारीफ तो फैन्स आएग दिन करते हैं।
निया शर्मा को टीवी की हॉटेस्ट एक्ट्रेस का टैग मिला हुआ है। अपने डस्की लुक और कर्वी फिगर के चलते निया शर्मा अक्सर हर एक फोटोशूट में चार चांद लगा ही देती हैं।