बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना क्योंकि उनका ये लेटेस्ट लुक है ही इतना हटके, तो आइए आपको रूबरू कराते हैं सोनाक्षी के इस लुक से।
Today's Deals
इन हालिया तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा का स्वैग और स्टाइल देख फैन्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं।
Look Young
तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा ग्रे लुक में नजर आ रहीं हैं, जिनमें वो सिर से लेकर पैरों तक ग्रेइश शेड में नजर आ रहीं हैं।
Apple iPhone 12
फोटोज़ में सोनाक्षी सिन्हा के ग्रे शेड वाला हेयरस्टाइल और उनकी सिल्वर ड्रेस उनको एक हटकर लुक दे रहे हैं, जो उन पर काफी सूट भी कर रहे हैं।
Mobiles
Look Young
सोनाक्षी सिन्हा की इन तस्वीरों पर हुमा कुरैशी ने कमेंट किया - स्केरी। इसके अलावा फैन्स ने लिखा - उफ्फ, न्यू लुक, ब्यूटीफुल, वाओ और क्यूट लुक
Apple Watch
इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा सिल्वर शिमरी शॉर्ट ड्रेस में पोज़ देती नजर आईं थीं।
Lipstick
Look Young
इस सिल्वर ड्रेस के साथ सोनाक्षी ने अपने बालों को ओपन लुक दिया और कातिल अदाओं के साथ जमकर बिजलियां गिराईं।
Apple Watch
इस पर्पल ड्रेस के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप का मैच फैन्स को खूब भाया था।
Hair Styler
Look Young
Look Young