टीवी एक्टर सिंबा नागपाल का नाम एक बार फिर से चर्चा में आ चुका है। सिंबा इन दिनों एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 6 में अहम रोल निभाते हुए नजर आते हैं।
Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3
यह खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर फैल चुकी है और सिंबा के फैन्स अब काफी परेशान हैं। बता दें कि चोट लगने के बावजूद भी सिंबा नागपाल पूरी तरह से ठीक हैं और तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन 6 की शूटिंग भी लगातार कर रहे हैं।
नागिन 6 के अपकमिंग एपिसोड में सिंबा नागपाल, महक चहल और उर्वशी ढोलकिया के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। इस सीन में सिंबा को अपने हाथ में कुल्हाड़ी रखनी थी और उसे जमीन पर मारना था।