मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को दो कारों में सवार होकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।

वारदात को मानसा के गांव जवाहरके में शाम करीब पांच बजे अंजाम दिया गया। सिद्धू अपने दो साथियों के साथ अपनी थार कार में सवार थे। हमले में दोनों साथी भी घायल हैं।  

हमलावरों ने अत्याधुनिक हथियारों से करीब 40 गोलियां चलाईं। ड्राइविंग सीट पर बैठे सिद्धू मूसेवाला को करीब सात गोलियां लगी हैं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।  

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे शुभदीप सिंह उर्फ गायक सिद्धू मूसेवाला अपनी थार चलाकर गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला जा रहे थे। 

जैसे ही वह गांव जवाहरके में पहुंचे तो दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सिद्धू मूसेवाला के साथ एक सुरक्षाकर्मी था।  

मूसेवाला को सीने व अन्य हिस्सों में करीब सात गोलियां लगीं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी गौतम तुरा घटनास्थल पर पहुंचे। 

5 in one lipstick

Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3

सिद्धू मूसेवाला व उनके दो अन्य साथियों को सिविल अस्पताल मानसा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मूसेवाला को मृत करार दिया और उनके साथियों को लुधियाना रेफर कर दिया। 

सिद्धू मूसेवाला के साथ पहले सात सुरक्षाकर्मी थे। पंजाब सरकार ने शनिवार को ही उनकी सुरक्षा वापस ली थी। इसके बाद उनके पास एक गनमैन था।

जैसे ही सिद्धू मूसेवाला गांव जवाहरके पहुंचे तो हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोकी और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों से थार गाड़ी भी चकनाचूर हो गई। सिद्धू मूसेवाला हमेशा बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते थे।

मगर रविवार शाम को वह अपनी नई थार को खुद चलाकर गांव खारा-बरनाला जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी हत्या हो गई। दूसरी ओर, पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है कि हमला किसने और क्यों किया। 

पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान इस हत्याकांड को लेकर नहीं आया है। गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज गया।

anuj anupama live session