वैसे बता दें कि शैलेश ने भले ही इस बारे में कमेंट नहीं किया है, लेकिन वह नए शो वाह भाई वाह में नजर आने वाले हैं। इसी शो के प्रमोशन के दौरान अब हाल ही में शैलेश से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बारे में पूछा।
Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3
दरअसल, शो वाह भाई वाह का प्रमोशन इवेंट था और इस दौरान ई टाइम्स ने शैलेश लोढ़ा से TMKOC शो के बारे में पूछा तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से उन्होंने मना कर दिया।
शैलेश ने कहा, 'आज हम यहां वाह भाई वाह के लिए हैं तो सिर्फ उसकी ही बातें करते हैं।' अब शैलेश के इस स्टेटमेंट से समझ नहीं आया कि सच में उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं।
वैसे बता दें कि फिलहाल शो के मेकर्स दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर चुके हैं क्योंकि दिशा वकानी शो में वापसी नहीं कर रही हैं। हालांकि शैलेश को लेकर मेकर्स ने कोई अपडेट नहीं दिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि जल्द ही दया बेन की वापसी हो और इसके लिए हमने ऑडिशन शुरू कर दिए हैं।