स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल्स में से एक 'गुम है किसी के प्यार में' में बीते दिनों खूब बवाल हुआ है। सम्राट की मौत के बाद से पाखी के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है।
भवानी नहीं चाहती है कि प्रेग्नेंसी के दौरान सई को किसी भी तरह की दिक्कत हो। भवानी भले ही सई को सपोर्ट करे लेकिन उसका भी यही मानना होगा कि सई ही सम्राट की मौत का कारण बनी है।
बता दें कि जल्द ही आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर इस शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है।
गुम है किसी के प्यार में की कहानी आगे इस तरह से मोड़ लेगी कि सई अपना बच्चा खो देगी। विराट अपने बच्चे की आने की खुशी में सारे दुख भूल जाना चाहता है लेकिन अब उसके सारे अरमानों पर पानी फिर जाएगा।
यह सब पाखी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और वह सई के साथ-साथ उसके बच्चे को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी। फिलहाल तो यह आने वाले दिनों में पता चलेगा कि सई अपना बच्चा पाखी के चलते खोएगी या फिर इसके पीछे की वजह कुछ और होगी?
पाखी हमेशा से ही ऐसे मौके के तलाश में थी कि सई उसके और विराट के रास्ते से दूर चली जाए। ऐसे में वह सम्राट की मौत का इस्तेमाल एक बार फिर से अपने फायदे के लिए करेगी। हालात के आगे सई भी बेबस होगी और वह चौहान हाउस छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएगी।