खबर है कि डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhhlaa Jaa 10 में आएशा सिंह भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने जा रही हैं।
डांस रियलिटी शो का 10वां सीजन पूरे 5 साल के गैप के बाद आ रहा है और खबर है कि सई का किरदार निभाने वाली आएशा सिंह इस शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को टक्कर देने आएंगी।
'गुम है किसी के प्यार में' के दर्शक इन दिनों मेकर्स से काफी नाराज हैं। क्योंकि शो में सरोगेसी वाले ट्रैक को जरूरत से ज्यादा खींच दिया गया है और इसमें कुछ ज्यादा ही ड्रामा दिखा दिया गया है।