RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।   

Latest BoAT wave connect smartwatch

जस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 97.21 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा। वरिष्ठ उपाध्याय में 94.99 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।   

राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4058 छात्रों ने आवेदन किया। इसमें से 3994 एग्जाम में शामिल हुए। रिजल्ट 94.99 प्रतिशत रहा। 1996 ने फर्स्ट डिविजन, 1487 सेकेंड डिविजन, 300 ने थर्ड डिविजन हासिल किया। केवल पास होने वालों की संख्या केवल 11 है।

पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 3 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 12वीं आर्टस का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा। वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत, 2019 में 88 प्रतिशत, 2018 में 88.92 प्रतिशत, 2017 में 89.05 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए थे और तय फार्मूला पर रिजल्ट बना था। 

5 in one lipstick

RBSE 12th Arts Result 2022: 12वीं आर्टस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए कुल 6 लाख 52 हजार 444 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे। इनमें से 6 लाख 40 हजार 239 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।  

6 लाख 16 हजार 745 स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें 3 लाख 39 हजार 474 ने फर्स्ट डिविजन, 2 लाख 42 हजार 582 सेकेंड डिविजन, 34 हजार 654 ने थर्ड डिविजन हासिल किया। केवल पास होने वालों की संख्या 35 रही। 

Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3

आरबीएसई 12वीं कला स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके जरिए वे अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं। लॉगिन के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर एंटर करना होगा।   

जो उम्मीदवार अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे बिना किसी विलंब शुल्क के परिणाम की घोषणा की तारीख से 10 दिनों के भीतर स्क्रूटनी (परिणाम की पुन: जांच) के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की विंडो 5 और दिनों के लिए उपलब्ध होगी लेकिन फिर 100 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा। 

Redmi Note 11 Pro Offers