टीवी सीरियल अनुपमा के करेंट ट्रैक पर हर किसी की नजर है। रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर इस सीरियल में इस वक्त हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिल रहा है।
वनराज ने अनुज के घर आकर खूब तमाशा किया और उसके सामने ही अनुपमा को खूब बेइज्जत भी किया। अब अनुज चाहता है कि अनुपमा कुछ दिन के लिए शाह परिवार से दूर रहे। यहीं से अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आनी शुरू हो जाएंगी।
Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3
अनुपमा में समर ने सोशल मीडिया पर सेट का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बा,अनुपमा और राखी दवे के बीच जमकर बहस हो रही है। मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में अनुपमा पर एक और गाज गिरने वाली है।
बता दें कि शुरुआत से ही राखी दवे बार-बार किंजल से कहती थी कि प्रेग्नेंसी के दौरान उसे अपने मायके में रहना चाहिए क्योंकि शाह हाउस में सुख-सुविधाओं की कमी है।