ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ पलक तिवारी से लेकर ‘तारक मेहता’ के ‘टप्पू’ तक, जानें कितने पढ़े लिखे हैं ये यंग एक्टर्स - Dailyhindihelp

कम उम्र में इन एक्टर्स ने फैन्स के दिलों में जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है। 

ऐसे में आज हम ऐसे ही स्टार्स की पढ़ाई-लिखाई के बारे में बताते हैं। कुछ ने केवल स्कूलिंग की है तो कइयों ने जाने-माने कॉलेज से डिग्री ली है।

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने डेब्यू से पहले ही काफी चर्चित हैं। 

बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, पलक ने मुंबई के मिठीबाई कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है।  

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ फेम ‘टप्पू‘ यानी राज अनदकट ने मास मीडिया में बैचलर की डिग्री ली है।   

अनुष्का सेन शर्मा ने भी कम उम्र में बड़ा नाम कमा लिया। अनुष्का मुंबई के कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से फिल्मोग्राफी की पढ़ाई कर रही हैं। 

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा ले चुकीं जन्नत जुबैर मशहूर सोशल मीडिया स्टार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत ने कॉलेज की पढ़ाई नहीं की है। उन्होंने केवल अपनी स्कूलिंग खत्म की है।

‘अलादीन‘ फेम स्टार अवनीत कौर अब फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट है कि अवनीत ने एक प्राइवेट इंस्टीट्यूशन से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही हैं। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू बनीं पलक सिधवानी ने मास मीडिया में ग्रैजुएशन किया है। उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की है। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ फेम निधि भानुशाली ने बीए की डिग्री पूरी की है। एक्ट्रेस बनने से पहले निधि साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं।