सीरियल गुम है किसी के प्यार में में इन दिनों फिल्मी ट्विस्ट आया हुआ है। सम्राट की मौत हो चुकी है और पाखी अपने भविष्य को लेकर परेशान है।
Today's Deals
दूसरी ओर सई अपने बच्चे को खो चुकी है और अब वह कभी भी मां नहीं बन पाएगी।
Shape wear
टीवी से इस चर्चित शो में सम्राट की मौत के बाद भवानी ने पाखी को घर छोड़कर जाने के लिए कह दिया है।
Learn more
पाखी अपने मायके आ चुकी है लेकिन उसे रह-रहकर यह बात सता रही है कि अब वह विराट के आसपास नहीं रह पाएगी।
ऐसे में आने वाले दिनों में वह कुछ ऐसा प्लान करने वाली है जिसके बारे में सई और विराट को भनक भी नहीं लगेगी।
5 in one lipstick
Best Deal
चौहान हाउस वापस लौटेगी पाखी
पहले पाखी अपनी मां के कहने पर एक लड़के से मिलेगी, जोकि उसे काफी लंबे समय से पसंद करता था।
पाखी की मां चाहती है कि वह खुश रहे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़े क्योंकि अब चौहान परिवार उसे पहले जैसा प्यार नहीं दे पाएगा।
Mobiles
Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3
See
खैर पाखी के मन में अलग ही गेम चल रही होगी। जल्द ही वह चौहान हाउस वापस लौटेगी और यहां आकर वह सम्राट के जन्मदिन को सेलिब्रेट करेगी।
SPECTACLES
सम्राट का जन्मदिन मनाकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा और इस दौरान पाखी भी लोगों के मन में अपने लिए हमदर्दी पैदा कर देगी।
shoes
Learn more
'गुम है किसी के प्यार में'
में आगे कुछ ऐसा होगा कि सब कुछ पाखी के फेवर में हो जाएगा।
बनेगी सरोगेट मदर
Spectacles
दरअसल सई मां नहीं बन पाएगी लेकिन वह चौहान हाउस के चिराग को दुनिया में लाना चाहेगी।
Sun Glasses
इसके लिए पाखी के सरोगेट मदर बनने पर भी उसे एतराज नहीं होगा। सई यहीं पर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल करेगी और देखते ही देखते वह विराट से दूर चली जाएगी।
watches
anuj anupama live session
Learn more