ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ New Year Plan : घूमने का है प्लान तो ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग,सस्ते में मिल जाएगा हवाई टिकट - Dailyhindihelp

अगर आपको कोई परेशानी नहीं है, तो दोपहर की फ्लाइट बुक करना सही रहेगा. ज्यादातर सुबह की फ्लाइट महंगी होती हैं. 

इसके अलावा जब आप फ्लाइट सर्च करते हैं, तो आमतौर पर एक हफ्ते की डिटेल सामने आती है. आप एक दिन बाद या एक दिन पहले की फ्लाइट का किराया चेक कर सकते हैं.  

इससे भी बचत हो सकती है. वहीं, शनिवार, रविवार या छुट्टी वाले दिन फ्लाइट का किराया चेक करने से बचना चाहिए, क्योंकि इन दिनों ज्यादा किराया दिखता है.

एयरलाइंस और टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर डील्स और ऑफर्स पोस्ट करते हैं. आप सस्ती फ्लाइट टिकट के लिए इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

इसके अलावा एयरलाइंस कंपनियां लॉयल्टी प्रोग्राम भी चलाती हैं. इसके तहत कंपनियां फ्लाइट बुक करने पर डिस्काउंट और शानदार डील्स ऑफर करती हैं.

सभी कंपनियां लॉयल्टी पॉइंट्स/मील भी ऑफर करती हैं, जिन्हें फ्लाइट टिकट खरीदते समय रिडीम किया जा सकता है.  

ब्लू शिपिंग टैग एक शानदार फीचर है, जो माइक्रोसॉफ्ट एज यूज करने वाले यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है. जब भी आप कुछ खरीदने के लिए किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो शॉपिंग टैग पर क्लिक करते ही उपलब्ध कूपन दिखते हैं. 

 इन कूपन का इस्तेमाल आप फ्लाइट टिकट के दाम को सस्ता करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा यहां से अलग-अलग साइट के दामों की तुलना भी हो जाएगी.   

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं, तो गूगल एक्सप्लोर एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. यहां से आपको होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल, लोकल ट्रांसपोर्ट, रेस्टोरेंट्स जैसे चीजों की जानकारी आसानी से मिल जाती है.

गूगल एक्सप्लोर में एक टूल भी होता है, जो सस्ते फ्लाइट टिकट दिखाता है. इसके जरिए आप सस्ते टिकट बुक कर पाएंगे. 

ऑनलाइन टिकट बुक करते समय बुकिंग प्लेटफॉर्म आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं. इसके लिए वे कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट का किराया चेक करते हैं, तो अगली बार चेक करने पर ये आपको महंगा टिकट दिखा सकता है. इसलिए फ्लाइट या किसी भी चीज की बुकिंग करने के लिए हमेशा Icognito Mode का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है. 

गूगल क्रोम थर्ड पार्टी प्लगइन सपोर्ट करता है. ये आपके लिए फ्लाइट का किराया लाइव चेक कर सकते हैं. किराया घटने पर ये प्लगइन अलर्ट भी करते हैं. इनमें Flight Fare Compare, CheaperThere जैसे कई ऑप्शंस मिलते हैं.