ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ 54 लाख रुपए कमाने का सुनहरा मौका कोमा नासा दे रहा है - Dailyhindihelp

54 लाख रुपए कमाने का सुनहरा मौका नासा दे रहा है| अगर आप नासा के challange कों जीत जाते हैं तो इनाम में 5400000 रुपए की रकम दी जाएगी।

नासा ने एक नया चैलेंज लॉन्च किया है जिसमें नासा मंगल ग्रह का सिमुलेशन तैयार करने वाले को $70000 करीब 54 लाख रुपए का इनाम देगी।

Asal jindagi me kya rishta hai maan ka 

नासा ने इस चैलेंज को MarsXR नाम दिया है|इस रकम को जीतने के लिए प्रतिभागियों को एक सिमुलेशन तैयार करना होगा।

सिमुलेशन की मदद से Mars में अंतरिक्ष यात्री हर कठिन परिस्थितियों का सामना कर पाएंगे।सिमुलेशन को तैयार करवाने का कारण अंतरिक्ष यात्री को mars में हर एक कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा

सिमुलेशन के लिए भाग लेने वाले व्यक्ति को लगभग 400 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र दिया जाएगा।इस चैलेंज को जीतने वाले को नासा $70000 का इनाम देगी।

Imlie Upcoming Track

चैलेंज का कुल पुरस्कार $70000 है, जिसे 20 व्यक्तिगत पुरस्कारों के बीच शेयर किया जाएगा।नासा मार्स 18 चैलेंज के लिए डेवलपर को एपिक गेम्स के अनरियल इंजन 5 की मदद से मंगल ग्रह पर अनुकूल वातावरण बढ़ाना होगा|