इंडस्ट्री में आने से पहले यह करते थे धीरज धूपर
Today's Deals
टीवी के पॉपुलर एक्टर धीरज धूपर अब डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आने वाले हैं.
smartwatch
शो से जुड़े प्रोमो रिलीज किए गए हैं जिनमें धीरज अपनी डांसिंग का जलवा बिखेर रहे हैं.
Apple iPhone 12
धीरज को ज़ी टीवी के शो कुंडली भाग्य से नाम मिला इस शो में वह करण लूथरा के रोल में नजर आए थे
Mobiles
इसके अलावा उन्हें naagin5 में देखा गया उसमें उनकी गेस्ट अपीयरेंस थी हालांकि fans ने उन्हें बहुत पसंद किया था.
Apple Watch
धीरज आज टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में आने से पहले वह क्या करते थे??
Apple Watch
उन्होंने राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में इसके बारे में बताया था धीरज ने अपने करियर की शुरुआत केबिन क्रू मेंबर के तौर पर की थी
Kitchen Deals
धीरज ने कहा था एयरलाइंस के केबिन क्रू मेंबर आमतौर पर गुड लुकिंग होते हैं मैं एक अच्छा दिखने वाला लड़का था और इसलिए मैंने इंटरव्यू दिया था मेरा सिलेक्शन भी हो गया था.
Today's Hot Deals
एक्टिंग काफी बात हुई और आज मैं यहां हूं मेरा मानना है कि मेरी कड़ी मेहनत और फैंस का प्यार मुझे यहां ले आया है.
Moon Light Lamp
बता दे डांस शो के अलावा धीरज दिल्ली शॉप शेरदिल शेरगिल में भी नजर आएंगे.
Perfumes