खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। शो के अब तक कई प्रोमोज सामने आ चुके हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है 

IF WANT TO WEAR YOUR OWN CUSTOMISED T-SHIRTS IN VERY CHEAP PRICES 

जिसमें श्रीति झा स्टंट करते नजर आ रही हैं। ये वीडियो काफी मजेदार है। दरअसल, अब तक आपने कुमकम भाग्य में श्रीति झा को प्रज्ञा का किरदार करते देखा है।

अब जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें दिखाया गया है कि कैसे स्टंट के दौरान क्रोकोडाइल उन्हें एक स्टंट के दौरान किस कर देता है। वहीं सांप के साथ स्टंट करते हुए उन्हें मम्मी की भी याद आ गई 

प्रोमो में आप देखेंगे कि श्रीति गाना गाती हैं, 'खतरों से खेलने की थी एक मेरी विश जिसके लिए करना पड़ा क्रोकोडाइल को किस। 

5 in one lipstick

सांप ने किया हिस, मम्मी को किया मिस। हिस, मिस, किस, खतरा है यहां।' श्रीति इसके साथ ही कई खतरनाक स्टंट करती हैं। वह इतना घबरा जाती हैं कि उन्हें अपनी मम्मी की भी आद आ जाती है।  

IF WANT TO WEAR YOUR OWN CUSTOMISED T-SHIRTS IN VERY CHEAP PRICES 

इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, सांप के हिस से, क्रोकोडाइल के किस तक, कैसे करेगी श्रीति सारे खतरों का सामना। 

Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3

इस प्रोमो को देखकर फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हुए। वे कमेंट कर रहे हैं कि श्रीति बेस्ट हैं। वहीं कुछ कमेंट कर रहे हैं कि श्रीति सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं।  

कई सेलेब्स हैं कंटेस्टेंट्स

इस बार शो में कई सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट आए हैं।

श्रीति के अलावा शो में रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, फैजल खान, कनिका मान, चेतना पांडे, अनेरी वजानी और एरिका पैकर्ड बतौर कंटेस्टेंट आए हैं। 

रोहित शेट्टी बोले खतरा कहीं से भी आएगा

रोहित शेट्टी ने शो का प्रोमो शेयर किया था। वीडियो में दिखता है कि रोहित शेट्टी खड़े होते हैं और उनके सामने एक बड़ा ट्रक और बाइक उनके सामने आती है। बाइक पर सवार शख्स, रोहित पर हमला करता है तो रोहित उसे मार देते हैं। इसके बाद रोहित कहते हैं कि बचकर कहां जाएगा, खतरा कहीं से भी आएगा। बता दें कि शो की शूटिंग केपटाउन में हो रही है।