शो में हाल ही में पाखी और अद्विक को लेकर ट्रैक चल रहा है। हाल ही में वनराज ने पाखी और अद्विक को साथ में देखा जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। वनराज, पाखी पर भड़कते हैं।
वहीं पूरा परिवार उन्हें शांत कराने में लगा रहता है। वनराज इस बात के लिए अनुपमा से भी गुस्सा हो जाता है। अब अपकमिंग एपिसोड में काव्या भी इस मामले में अपना रिएक्शन देगी।