फिल्म काली के पोस्टर के बाद मां काली पर दिए गए बयानबाजी पर छिड़े विवाद के बीच नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देवी का देश पर आशीर्वाद है। मां काली की चेतना पूरे भारत की आस्था में है।
पीएम ने बंगाल की काली पूजा और स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया। स्वामी विवेकानंद का कद ऐसा था लेकिन, वह देवी काली की भक्ति में एक बच्चे की तरह बन जाते थे।