ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला को 3400 Rs. दे रही है - Dailyhindihelp

मोदी जी द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए सौकड़ों कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। उनमें से एक है जननी सुरक्षा योजना 

इस योजना में समाज के निचले तबकों की गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार आर्थिक मदद मिलती है। 

इस योजना में गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपये की सम्मान राशि नगद दी जाती है। योजना का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। 

योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ती के साथ नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में खुद को पंजीकृत कराना होता है। नगद धनराशि का लाभ तीन किस्त में मिलता है।  

जननी सुरक्षा योजना में आर्थिक लाभ दो कैटेगरी में दिया जाता है। जब ग्रामीण महिला गर्भवती होती है तो उन्हें जननी योजना के तहत 1400 रुपये मिलता है। तथा शहरी महिलाओं को 1 हजार रुपये महिला स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत मिलता है। 

जब महिला का प्रसव सरकारी अस्पताल में होता है तब उन्हें प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना के तहत बची हुई धनराशि यानी 5 हजार रुपये मिलता है।

जो महिला जननी योजना में पंजीकृत होती है उन्हें प्रसव के बाद पांच साल तक जच्चा-बच्चा के टीकाकरण को लेकर भी उन्हें संदेश मिलते रहते हैं। बच्चे की 5 वर्ष की अवस्था तक सरकारी अस्पताल में सभी तरह के टिके नि:शुल्क लगाया जाता है। 

जननी सुरक्षा योजना के तहत 5 हजार रुपये प्राप्त करने के लिए निम्न कागजातों की जरूरत पड़ती है: – आधार कार्ड या वोटर कार्ड – अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट – महिला का बैंक अकाउंट नंबर

जननी योजना में आशा की होती है महत्वपूर्ण भूमिका। स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ती यानी आशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हेल्थ वर्कर है। जिसे सरकार द्वारा समय – समय ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। गरीब महिलाओं और सरकार के बीच आशा एक कड़ी के रुप में काम करती है।  

सबसे पहले आपको स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Application Form PDF Download करना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।