यह भारत में लॉन्च होने वाला iQOO का पहला “Neo” सीरीज स्मार्टफोन है. कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी Neo 6 के साथ iQOO कूलिंग बैक क्लिप और iQOO फिंगर स्लीव्स गेमिंग एक्सेसरीज भी लॉन्च कर रही है. कूलिंग बैक क्लिप की कीमत 2,499 रुपये है. वहीं, फिंगर स्लीव्स की कीमत 249 रुपये में रखी गई है.
इसमें आपको 1200Hz तक का इंस्टेंट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ प्लेबैक के लिए नेटिव सपोर्ट मिलता है. बायोमेट्रिक्स को एक ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर द्वारा कंट्रोल किया जाता है.
फोन में 64MP OIS मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है.
नियो 6 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट आपको 33,999 रुपये में मिल जाएगा. यह अमेज़न और iQOO ई-स्टोर से 31 मई से उपलब्ध होगा.