ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Indian Cricketer Mithali Raj मिताली राज से जुड़ी दिलचस्प बातें - Dailyhindihelp

मिताली राज से जुड़ी दिलचस्प बातें

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज दुनिया की सबसे महान महिला खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है 

मिताली राज ने 23 सालों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला।  जितनी दिलचस्पी क्रिकेट जानी रही है उसने ही दिलचस्प उनकी असल जिंदगी भी है। 

मिताली राज का जन्म के नंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।  हालांकि शुरुआती तौर पर क्रिकेटर बनना नहीं चाहती थी। 

ऐसे में हम आपको उनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें बताना चाहेंगे जो उनके फैंस अक्सर जानना चाहते हैं  

मिताली को बचपन से ही डांस पसंद था और वह डांसर बनना चाहते थे लेकिन पिता की जिद की वजह से उन्हें क्रिकेटर बनना पड़ा।

क्रिकेट के अलावा के भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ले चुकी है। सिर्फ 16 साल की उम्र में मिताली ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया।

39 वर्षीय मिताली ने अभी तक शादी नहीं की है उन्होंने एक बार कहा था कि जब शादीशुदा औरतों को देखती हूं तो लगता है कि सिंगल रहकर बहुत खुश हूं।

मिताली को पढ़ने का बहुत शौक है। 2017 में फाइनल के दौरान किताब पढ़ते हुए तस्वीर काफी वायरल हुई थी।  

भारत की एकमात्र (महिला या पुरुष) कप्तान है जिनकी कप्तानी में भारत दो बार विश्व कप फाइनल 2005 और 2017 में खेला। 

2003 में मिताली राज को अर्जुन अवार्ड मिला और 2015 में उन्हें पद्मश्री मिला जो कि भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।