लेकिन, कहानी खुद फिल्म के निर्माता ने लिखी हो तो भला किसकी मजाल जो कहानी पर उंगली उठाए। रजत अरोरा का नाम पोस्टर पर जाने से भी फिल्म की ब्रांड वैल्यू बढ़ती है, लेकिन संवाद उनसे पूरी फिल्म में एक भी ढंग का ना लिखा गया। लैला की बहन से बबलू की आशिकी है। पूरी कहानी ऐसी है कि दर्शक आंख मूंदकर बता सकता है कि इस सीन के बाद क्या होगा