Gujarat Board GSEB HSC General stream Result 2022 Declared: GSEB 12वीं साइंस और जनरल स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं, जिसमें 5 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे. एचएससी जनरल स्ट्रीम के रिजल्ट gseb.org पर जारी होंगे.

इस साल कुल 3,35,145 छात्रों ने गुजरात बोर्ड 12वीं जनरल स्ट्रीम की परीक्षा दी थी जिनमें से 86.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

5 in one lipstick

लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 89.23% रहा जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 84.67% रहा है. वहीं 1064 स्कूलों में सभी छात्र पास हुए हैं. 

अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट (GSEB HSC Result 2022) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना सीट नंबर दर्ज करना होगा. 

Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3

बता दें कि GSEB 12वीं साइंस और जनरल स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस साल, राज्य में 5 लाख से अधिक छात्रों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. हालांकि साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट 12 मई को पहले ही जारी कर दिए गए हैं. 

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं. होम पेज पर दिए गए 'GSEB HSC Result 2022' लिंक पर क्लिक करें. अब अपना 6 अंकों वाला सीट नंबर दर्ज करें. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा. इसे चेक और डाउनलोड करें.

कुल छात्रों की संख्या - 3,35,145 कुल पास प्रतिशत - 86.91% लड़कियों का पास प्रतिशत - 89.23% लड़कों का पास प्रतिशत - 84.67% 1064 स्कूलों में 100 प्रतिशत छात्र हुए पास

स्टेप 1: सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं. स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए 'GSEB HSC Result 2022' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: अपना 6 अंकों वाला सीट नंबर दर्ज करें. स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा. स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.