Get Glowing Skin In Summers With These 5 Grapes Packs
Grapes And Strawberry Face Pack
इसके लिए अंगूर और स्ट्रॉबेरी को एक बाउल में लेकर अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पैक को चेहरे और गर्दन पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
Grapes And Honey Face Pack
असरदार होने के साथ ही ये झटपट से बनने वाले फेस पैक है। इसके लिए चार से पांच अंगूर के दाने लेकर इसे मैश कर लें और फिर इसमें एक चम्मच शहद का मिलाएं। चेहरे पर इस पैक को लगाकर 20 मिनट रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
क्या आप अपने दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं पढ़ने के लिए अभी क्लिक करें
अंगूर का छिलका उतारकर इसके गूदे को अच्छी तरह से मैश कर लें और इसमें एक चम्मच दही मिलाएं। चाहें तो कुछ बूंदें नींबू की भी डाल सकते हैं। चेहरे पर पैक को अच्छी तरह लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
Grapes And Kiwi Face Pack
अंगूर और कीवी की बराबर मात्रा लेते हुए इनका गूदा निकालें और दोनों को आपस में मिक्स कर लें। चेहरे को धोने के बाद इस पर ये पैक लगाएं और अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद पैक को गुनगुने पानी की मदद से हटाएं।
Grapes And Apple Face Pack
सेब का छिलका उतारकर इसका पेस्ट बना लें। इसमें फिर अंगूर का पल्प मिलाएं। दोनों को मिक्स करते हुए चेहरे पर लगाएं। कम से कम आधे घंटे तक इस पैक को चेहरे पर लगाएं रखें। रोजाना इस्तेमाल से चेहरा साफ और ग्लो करने लगेगा।