स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब पाखी एक के बाद एक नई-नई चालें चलती जाएगी। आने वाले एपिसोड में आपको कई धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।
आने वाले दिनों में भी गुम है किसी के प्यार में एक बार फिर से ऐसा ही होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी सरोगेसी प्रोसेस के जरिए प्रेग्नेंट हो जाएगी।
इसके बाद पाखी विराट के करीब आने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देगी। जल्द ही पाखी बार-बार पेट में दर्द का बहाना करेगी। पाखी जैसे-तैसे करके विराट का अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करेगी।
विराट भी धीरे-धीरे पाखी की फिक्र करने लगेगा और खुद ही उसका ध्यान रखेगा। यह सब देखकर सई का दिल टूट जाएगा और उसे समझ आ जाएगा कि पाखी यह सब क्यों कर रही है।