कि वह ऐसा ना करें क्योंकि सम्राट की वजह से सई को खूब सपोर्ट मिलता है। खैर बीते दिनों ही सम्राट की मौत हुई है और इस किरदार को निभाने वाले कलाकार योगेन्द्र विक्रम सिंह को को-स्टार्स की ओर से फेयरवेल पार्टी भी मिली है।
अब इस सीरियल के सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा।
सामने आए वीडियो में भारती पाटिल (Bharti Patil) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) एक इंटेंस सीन की शूटिंग करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में जैसे ही कैमरा पैन होता है, तब स्क्रीन पर
योगेन्द्र नजर आते हैं। योगेन्द्र कैमरे की दूसरी ओर खड़े होकर बड़े ध्यान से देख रहे हैं कि यह सीन ठीक से शूट हुआ या नहीं? इस वीडियो को देखते ही एक पल के लिए आपको लगेगा कि क्या योगेन्द्र विक्रम सिंह अभी भी गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा हैं?
इससे पहले कि आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाए हम आपको बता दें कि इस वीडियो को खुद योगेन्द्र विक्रम सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो नया नहीं है और इसे शेयर करते हुए योगेन्द्र ने पुराने दिनों को याद किया है।