अनुपमा के जरिए रूपाली गांगुली की लोकप्रियता आसमान छूने लगी तो वहीं गुम है किसी के प्यार में कलाकारों ने भी कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बना ली।
सामने आई इन तस्वीरों में रूपाली और आयशा की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। कम समय में ही दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की और हर एक यादगार लम्हें को कैमरे में कैद कर लिया।
सभी लोग रविवार विद स्टार परिवार शो के लिए इकठ्ठा हुए और इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा, अल्पना बुच, नील भट्ट और सुधांशु पांडे भी नजर आए।
मेकर्स की ओर से रूपाली और सुंबुल वाले एपिसोड का एक धांसू प्रोमो भी रिलीज किया गया था। फिलहाल तो देखना होगा कि इस शो में अनुपमा और सई क्या-क्या धमाल मचाने वाली हैं?