टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। चौहान हाउस में कुछ ऐसा होने वाला है कि अब पाखी की नजर में सई और भी बुरी बन जाएगी।
अभी तक पाखी यही मानती आ रही है कि सई के चलते ही सम्राट की मौत हुई है। पाखी जैसे-तैसे करके अब सई को चौहान हाउस से बाहर करना चाहती है। बीते दिनों में इस सीरियल में दिखाया गया था कि सई अपना बच्चा खो चुकी है और अब भवानी इसके लिए पाखी को दोष देगी।
डॉक्टर सई को बताएंगे कि वह अपना बच्चा खो चुकी है। यह सुनते ही सई और विराट के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी।
भवानी यह सुनते ही टूट जाएगी क्योंकि वह अपने खानदान के वारिस को देखने के लिए तरस रही थी। सई खुद को संभाल नहीं पाएगी और विराट भी उसे सहारा देते हुए टूटा हुआ नजर आएगा। कुल मिलाकर सई की जिंदगी में आने वाली खुशियां उससे निराश होकर दूर चली जाएंगी।
भवानी पाखी को याद दिलाएगी कि उसने ही सई को बददुआ दी थी कि वह जिंदगी में कभी भी खुश ना रहे और यह सब इसी का नतीजा है।मानसी भी भवानी की बातें सुन लेगी और उसे काफी चोट पहुंचेगी।