टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में का करेंट ट्रैक दर्शकों के गले नहीं उतर पा रहा है। सीरियल की कहानी जिस अंदाज में आगे बढ़ रही हैं, उससे कई लोगों को शिकायत है।
वहीं पति को खोने का सदमा पाखी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। विराट सई को संभाल रहा है लेकिन पाखी के लिए भी वह काफी परेशान हो रहा है।
लोगों ने विराट पर निकाला गुस्सा
विराट इस समय मंझधार में फंसा हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में खबरें आई थी कि सई चौहान हाउस छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएगी और इस बात का पूरा-पूरा फायदा पाखी उठाने वाली है।
Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3
गुम है किसी के प्यार में का करेंट ट्रैक देखकर दर्शक सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है, 'विराट को ऐसा नहीं करना चाहिए।