‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में करीब 5 साल से दयाबेन नजर नहीं आई हैं। इस बीच कई बार खबरें आती रहीं कि जल्द ही दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में लौट सकती हैं
हालांकि असित मोदी ने यह साफ कर दिया कि दयाबेन के रूप में कोई नया चेहरा हो सकता है। ‘तारक मेहता‘ का एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया जिसमें दयाबेन के भाई सुंदरलाल, जेठालाल से कहते हैं कि दया वापस आने वाली हैं।
Deal of the day for the Deodorant find three in one pack एक दाम में पाऐं 3
यह सुनकर जेठालाल काफी खुश हो जाते हैं। वहीं दर्शकों को भी एक नई उम्मीद बंधी थीं लेकिन आपको जानकर निराशा होगी कि दयाबेन की वापसी अभी हाल फिलहाल तो नहीं होनी जा रही।
TMKOC के लेटेस्ट प्रोमो से तो यही जाहिर होता है। शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि सुंदरलाल मुंबई लौट आए हैं लेकिन दयाबेन नहीं आईं। यह देखकर जेठालाल नाराज हो जाते हैं।
वीडियो में सुंदरलाल कहते हैं, ‘मैं अहदाबाद जाकर मां को आपकी सिफारिश करूंगा और कम से कम तीन महीने में बहना यहां आ जाए ऐसा शुभ मुहुर्त निकालने के लिए कहूंगा।
वीडियो को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के आधिकारिक पेज से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘जेठालाल ने डेडलाइन सेट कर दिया है और अल्टीमेटम दे दिया। क्या दया दो महीने में वापस आ जाएगी? ‘
वीडियो के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह डेडलाइन दरअसल मेकर्स की ओर से फैन्स को दिया गया है।‘ एक ने कहा, ‘राइटर को चेंज करो प्लीज, कैसे-कैसे बकवास स्टोरी लिख रहा है।‘