दीपक को केतली पहलवान भी कहा जाता था. वह बचपन में पतले-दुबले थे, मगर उनमें काफी फुर्ती थी. इस वजह से उन्हें केतली पहलवान कहते थे.
One+ 10 Pro
एक ही दिन में तीन गोल्ड समेत कुल 6 मेडल अपनी झोली में डाल लिए. इनमें गोल्डन बॉय 'केतली पहलवान' ने भी सभी को अपना मुरीद बनाया.
one+ CE
दीपक पूनिया को ही उनके गांव में केतली पहलवान कहा जाता है. गांव वालों ने दीपक को बचपन से ही केतली पहलवान बुलाना शुरू कर दिया था.
Best Deals
read here
दीपक के पिता और दादा भी पहलवान थे और यही वजह थी कि महज 4 साल की उम्र से ही दीपक पहलवानी में दिलचस्पी लेने लगे थे.
Adidas Shoes
दीपक ने जब अपना पहला दंगल जीता था, तब उन्हें इनाम के 5 रुपये मिले थे. हरियाणा के गांव में जन्मे दीपक का उस दंगल से CWG गोल्ड का सफर बहुत मुश्किल रहा है.
Aura UV+UF
उनके पिता दीपक दूध बेचा करते थे, परिवार में आर्थिक तंगी भी रहती थी. कम उम्र में ही दीपक ने दंगल में भाग लेना शुरू कर दिया, ताकि परिवार की मदद हो सके.
Smart TV
51 की उम्र में ढाती है कहर
Read Here
दीपक को केतली पहलवान भी कहा जाता था. वह बचपन में पतले-दुबले थे, मगर उनमें काफी फुर्ती थी. इस वजह से उन्हें केतली पहलवान कहते थे.
Smartwatch