एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दयाबेन टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पिछले पांच सालों से नदारद हैं, लेकिन अब शो के नए प्रोमो ने फैन्स को हैरान कर दिया है.
या यूं कहिए कि मेकर्स ने फैन्स को सरप्राइज देने का ठान लिया है. नए प्रोमो से यह नजर आ रहा है कि जल्द ही शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है. प्रोमो मे दयाबेन साड़ी पहने साफ नजर आ रही हैं
पिछले दिनों जब दयाबेन की शो में वापसी को लेकर खबरें थीं तो प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा था कि वह दयाबेन को वापस लेकर आ सकते हैं, अगर वह चाहें तो.
सोशल मीडिया पर जो प्रोमो सामने आया है, उससे तो यही लग रहा है कि दयाबेन वापस आ रही हैं. मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है
उसमें देखा जा सकता है कि दयाबेन का ऑनस्क्रीन भाई सुंदरलाल अपने जीजा जी जेठालाल को खुशखबरी देता है कि बहना आ रही है. गोकुलधाम सोसायटी में दयाबेन के कदम रखते भी आप इस प्रोमो में देख सकते हैं।
फैन्स प्रोमो देखकर यह भी कह रहे हैं कि यह दयाबेन के पैर हैं जो गोकुलधाम सोसायटी में पड़े हैं. जेठालाल, सुंदर को धमाकाते हैं कि वह उनके साथ कोई मजाक तो नहीं कर रहे
लेकिन सुंदरलाल यह सुनिष्चित करते हैं और वादा करते हैं कि बहना सच में गोकुलधाम सोसायटी आ रही हैबता दें कि मई के महीने में दिशा वकानी ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने शो को साल 2017 में क्विट किया था.
पहले बेटी का जन्म दिया, इसका बाद उन्हें अब बेटा हुआ है. कई बार खबरों में शो के प्रोड्यूसर कह चुके हैं कि वह दयाबेन को वापस लेकर आने के लिए कबसे सोच रहे हैं.