रिलेशनशिप के लिए क्यों जरूरी है कम्युनिकेशन

With Monique Robbins

क्या है कम्युनिकेशन  कम्युनिकेशन यानी अपनी बात को सही और प्रभावी तरीके से किसी के सामने रखना।

मजबूत रिश्ता 

बेहतर कम्युनिकेशन हर रिश्ते को मजबूत बनाता है। अच्छे या बुरे कम्युनिकेशन का असर आपकी पर्सनल लाइफ के अलावा आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ता है।

अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स के जरिए आप अपनी बात बेहतर तरीके से सबके सामने रख पाते हैं। आपकी रिलेशनशिप में यह बहुत जरूरी है।

बेहतर इंसान 

तनाव 

अपने पार्टनर से बात करते हुए कभी भी तनाव में न रहै। अगर आप किसी बात से परेशान भी है तो भी शांत होकर अपनी बात सामने रखें।

फोकस

बात करते समय आपका दिमाग मोबाइल लैपटॉप या किसी दूसरी चीज पर है तो आप उनसे ठीक से बात नहीं कर पाएंगे।

बॉडी लैंग्वेज  

आप क्या बोल रहे हैं इससे कहीं ज्यादा आपकी बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां कर जाती है। इसलिए इसका खास ख्याल रखें।

ठीक से सुने  

आपका पार्टनर आपसे जो भी कह रहा है उसे ठीक से सुने। एक अच्छा लिसनर होना भी अच्छे कम्युनिकेशन का हिस्सा है।

इंटरेस्ट

आपका पार्टनर जिस टॉपिक पर आप से बातें कर रहा है उसमें बराबर का इंटरेस्ट ले।

असहमति 

 डिस्कशन में अगर कहीं भी आपको अपने पार्टनर की बात से असहमति है तो उसे जरूर बताएं। यह एक हेल्दी रिलेशनशिप की निशानी है।