सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में मीत शाह ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. रिजल्ट आने के बाद मीत शाह काफी खुश है.

रिजल्ट जारी होने के बाद जब मीत शाह ने अपना परिणाम देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा.

उन्होंने कहा कि मैं केवल अच्छे रैंक की उम्मीद कर रहा था, लेकिन नेशनल लेवल पर रैंक 1 लाना काफी अनएक्पेक्टेड है. 

शाह बताते हैं कि उन्होंने कभी पढाई करना बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि 6 महीने में तैयारी करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन, मैं अपनी मेहनत से परीक्षा पास करने में सफल रहा. 

मीत शाह ने बताया कि सीए फर्म, कॉरपोरेट में जाना चाहते हैं. इसके अलावा किसी एजवाइजर या किसी संस्थान में भी शामिल हो सकते हैं. 

मीत के पिता नहीं हैं उनकी मां होम मेकर हैं. अपने खाली समय में मीत शाह सीए उम्मीदवारों को सलाह देते थे. वे उम्मीदवारों से सलाहकार के तौर पर बातचीत करते हैं.  

सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं वे साइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. 

इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट यानी IRM टेक्निकल एग्जाम मॉड्यूल 1 से 4 तक की परीक्षा 01, 03, 05 और 07 नवंबर 2022 को ली जाएगी

उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए आईडी पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत होगी.