जहीर नेहरा और इरफान का बॉलिंग करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आशीष नेहरा और इरफान पठान ने अपनी गेंदबाजी के जरिए अलग पहचान बनाई।

हम आपको इन तीनों प्लेयर के बॉलिंग करियर की जानकारी दे रहे हैं आइए जानते हैं।

सबसे पहले जहीर खान की बात करते हैं जहीर ने अपने करियर में कुल 92 टेस्ट मैच, 200 वनडे मैच और 17 T-20 मैच खेले।

टेस्ट में जहीर ने कुल 311 विकेट वनडे में 282 विकेट और T20 इंटरनेशनल कुल 17 विकेट लिए।

टेस्ट मे उनका इकोनामी रेट 3.27 वनडे में 4.93 और T20 में 7.64 रहा।

अब बात आशीष नेहरा की करते है। नेहरा ने अपने करियर में कुल 17 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 27 T-20 मैच खेले।

नेहरा ने टेस्ट करियर में कुल 44 विकेट वनडे मैच में 57 विकेट और T20 इंटरनेशनल में 34 विकेट चटकाए।

नेहरा का टेस्ट फॉर्मेट में 3.25 इकॉनमी रेट वनडे में 5.2 और T20 में 7.73 रहा।

अब बात करते हैं इरफान पठान की। इरफान ने कुछ 29 टेस्ट मैच 120 वनडे और 24 T20 मैच खेले।

इरफान के नाम टेस्ट में कुल 100 विकेट वनडे में 173 और T20 इंटरनेशनल में 28 विकेट लिए है।