जहीर नेहरा और इरफान का बॉलिंग करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आशीष नेहरा और इरफान पठान ने अपनी गेंदबाजी के जरिए अलग पहचान बनाई।
Today's Best
हम आपको इन तीनों प्लेयर के बॉलिंग करियर की जानकारी दे रहे हैं आइए जानते हैं।
sunscreen
सबसे पहले जहीर खान की बात करते हैं जहीर ने अपने करियर में कुल 92 टेस्ट मैच, 200 वनडे मैच और 17 T-20 मैच खेले।
perfumes
टेस्ट में जहीर ने कुल 311 विकेट वनडे में 282 विकेट और T20 इंटरनेशनल कुल 17 विकेट लिए।
Learn more
टेस्ट मे उनका इकोनामी रेट 3.27 वनडे में 4.93 और T20 में 7.64 रहा।
Learn more
अब बात आशीष नेहरा की करते है। नेहरा ने अपने करियर में कुल 17 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 27 T-20 मैच खेले।
Best Lipstick
नेहरा ने टेस्ट करियर में कुल 44 विकेट वनडे मैच में 57 विकेट और T20 इंटरनेशनल में 34 विकेट चटकाए।
Best Offers
contact us
नेहरा का टेस्ट फॉर्मेट में 3.25 इकॉनमी रेट वनडे में 5.2 और T20 में 7.73 रहा।
Big Offers
अब बात करते हैं इरफान पठान की। इरफान ने कुछ 29 टेस्ट मैच 120 वनडे और 24 T20 मैच खेले।
इरफान के नाम टेस्ट में कुल 100 विकेट वनडे में 173 और T20 इंटरनेशनल में 28 विकेट लिए है।